धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 8 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट कार्य के चलते हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हिमुडा कॉलोनी, बाईपास, दुलेड़ा, बजूरी, हमीर अस्पताल, उसियाणा, लोहारडा, गौड़ा, भोटा चौक, आयुर्वेदिक अस्पताल, मेडिकल कालेज अस्पताल, अणु सामुदायिक भवन, खास ग्रां, एनआईटी परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh