धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय खिलाड़ियों ने चमकाया देश का नाम, एशियन गेम्स 2023 में पहली बार छुआ 100 मेडल का आंकड़ा
हमीरपुर जिला भाजपा उपाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने शनिवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में एशियन गेम्स में उम्दा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि भारत ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रच दिया है। हमने 100 मेडल जीत लिए हैं, जिसमें 25 गोल्ड शामिल रहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल वासियों के लिए भी बड़े हर्ष की बात है कि हिमाचल की बेटी रितु नेगी के नेतृत्व में कबड्डी टीम ने यह मुकाम हासिल किया है।
भारत की विमेंस कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर 100वां मेडल दिलाया और यह गोल्ड मेडल था। विमेंस कबड्डी का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। भारत ने इसे 26-24 से जीता। शनिवार की सुबह टीम इंडिया के लिए अच्छी रही। तीरंदाजी में भी दो गोल्ड मेडल मिले। इसके साथ-साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
गौर रहे कि 8 अक्तूबर को एशियन गेम्स का समापन होने जा रहा है जिसमें अभी और भी मेडल आने की उम्मीदें बरकरार हैं। वहीं, समस्त जिला भाजपा पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी बधाई दी है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh