8 अक्तूबर को जिला हमीरपुर के प्रवास पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, अनुराग ठाकुर 8 अक्तूबर को हमीरपुर जिला के हमीरपुर विधानसभा प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 8 अक्तूबर को प्रातः 10:00 बजे हमीरपुर के अनु कॉलेज ग्राउंड खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रातः 11:15 बजे गौतम गर्ल्स कॉलेज में भी खेल प्रतियोगिता कबड्डी मैचो का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि सांसद दोपहर 3:00 बजे ग्राम पंचायत जंगल रोपा में जनता से संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत सायं 5:00 बजे हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत डूग्घा मे जनसंवाद करेंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh