धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
गोविंद पुरम के प्रीतम फार्म में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ब दिल्ली संत महामंडल के मार्गदर्शन व अमर बलिदानी मेजर आशाराम के तत्वाधान में सनातन के विरुद्ध हो रहे षड्यंत्र को विफल करने की योजना बनाने के लिये सनातन के संत व बुद्धिजीवी इकट्ठा होंगे।दो दिवसीय सनातन कॉन्क्लेव में सनातन धर्म की आवाज सम्पूर्ण विश्व मे पहुँचाने और सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उन्हें विफल करने के लिये योजना बनाई जाएगी। आज से ही देश के कोने कोने से संत और हिंदूवादी कार्यकर्ता सनातन कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिये प्रीतम फार्म गोविंदपुरम में आने लगे हैं।
श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर व शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी,दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर स्वामी नवलकिशोर दास जी,संगठन मंत्री महामंडलेश्वर स्वामी कंचनगिरी जी,उपाध्यक्ष श्रीमहन्त धीरेंद्र पूरी जी के साथ ही हिमाचल प्रदेश से बालयोगी ज्ञाननाथ जी,यति सत्यदेवानंद गिरी जी,पंजाब से स्वामी सागर गिरी जी,हरियाणा से श्रीमहन्त राघवेंद्र पूरी जी,बिहार से स्वामी रामकिशन दास जी,झारखंड से यति रणविजयानंद गिरी,महाराष्ट्र से स्वामी सत्यानंद सरस्वती तथा अन्य सन्यासी अपनी अपनी शिष्य मंडली के साथ प्रीतम फार्म आ चुके है।आज रात तक सौ से ज्यादा सन्यासी प्रीतम फार्म पहुँच जाएंगे। दो दिवसीय सनातन कॉन्क्लेव के बारे में बताते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि अब सनातन धर्म के मानने वालों का धैर्य एकदम टूटने की कगार पर आ चुका है।हमारे धैर्य और सहनशीलता को हमारी कमजोरी मान लिया गया है।अब यह बताने का समय है कि हम अपने धर्म के लिये मर मिटने के लिये तैयार है।इसके लिये अब संत हिन्दू समाज को श्रीमद्भगवद्गीता के मार्ग पर ले चलेंगे।इस दिशा में सनातन कॉन्क्लेव नींव का पत्थर साबित होगा।सनातन कॉन्क्लेव में धर्म के लिये बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों को युवा कवियो द्वारा दी जाने वाली काव्यात्मक श्रद्धांजलि हमारी नई पीढ़ी को बलिदान का अर्थ और महत्व समझाने की अनोखी पहल है जो अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान ने आरम्भ की थी,परन्तु अब अलग अलग संस्थाओं के माध्यम से देश के कोने कोने में होने लगी है।
उन्होंने बताया कि श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त स्वामी हरिगिरि महाराज की अध्यक्षता में और श्रीमहन्त स्वामी नारायण गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में होने वाले सनातन कॉन्क्लेव में सनातन धर्म मे जातिगत वैमनस्य को मिटाने पर विशेष चर्चा की जाएगी।साथ ही सनातन धर्म की रक्षा के लिए श्री तुफैल चतुर्वेदी द्वारा स्थापित न्याय मंच की अवधारणा पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। आज से अनिल यादव व मोहित बजरंगी सहित अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुकेश त्यागी, महामंत्री अक्षय त्यागी, उपाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी तथा कोषाध्यक्ष संजय त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता संतो और कार्यकर्ताओं की स्वागत व सेवा के लिये प्रीतम फार्म में उपस्थित हैं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh