धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला परिषद के कैडर कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। जिला परिषद कैडर कर्मचारी अधिकारी संगठन के पदाधिकारी नरेंद्र कानून को प्रताप चंद, ओम प्रकाश, विजय, अश्विनी, पिंटो देवी, इंदुबाला और अन्य का कहना है कि मांगों को सरकार अतिशीघ्र पूरा करे। यहां वीडीओ कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर वह हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनके हड़ताल पर जाने के कारण पंचायत में बहुत से कार्य रुक गए हैं। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को आदेश जारी हो गए हैं कि उनका कामकाज जो दूसरे कर्मचारी अप्वॉइंट किए गए हैं वह देखेंगे। हालांकि दूसरे कर्मचारियों को वित्तीय शक्तियां नहीं दी गई है।
वहीं पंचायत प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार, पदाधिकारी उषा बिरला, विपिन कुमार , ज्योति का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि पंचायतों में नहीं जाएंगे जब तक हड़ताल खत्म नहीं होती। सरकार उनकी मांगों को पूरा करें। उनका कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों का इन्हें समर्थन रहेगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh