तकनीकी विविः डिग्री पूरा करने के लिए री-अपीयर देने का विशेष मौका

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने किसी भी कारण से अपनी डिग्री पूरी न करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने का विशेष मौका देने का निर्णय लिया है। तकनीकी विवि ने सिर्फ नया पाठ्यक्रम (न्यू सिलेबस) के वर्ष 2012 से 2014 के बीटेक और बी फार्मेसी (आयुर्वेद/एलोपैथी) के सभी सेमेस्टर, एमबीए के 2012 से 2014, एम फार्मेसी के 2012 से 2016, एमटेक के 2012 से 2019 और एमसीए के 2012 से 2014 तक के सभी सेमेस्टरों के अभ्यर्थियों को री-अपीयर की परीक्षा देने के लिए विशेष मौके का प्रावधान किया है।

उपरोक्त शैक्षणिक सत्र के जो भी अभ्यर्थी डिग्री पूरी करने के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, वह 25 अक्तूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने कहा कि नया पाठ्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के जिन शैक्षणिक सत्र के अभ्यर्थियों को री-अपीयर परीक्षा देने का विशेष मौका दिया जा रहा है, वह परीक्षा से संबंधित ब्यौरा वेबसाइट पर देख सकते हैं

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh