ब्लॉक कांग्रेस बड़सर की लोकसभा चुनावों को लेकर हुई अहम बैठक

धर्मपुर एक्सप्रेस। बड़सर

 

ब्लॉक कांग्रेस बड़सर की लोकसभा चुनावों को लेकर बिझड़ी विश्राम गृह में अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल सिंह धीमान ने की। इस दौरान समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर जीत का परचम लहराने का संकल्प लिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कई वर्षों से लोकसभा चुनावों में मिल रही हार के सूखे को खत्म करने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं से दिन-रात मेहनत कर दूसरी पार्टी के लोगों को अपनी विचारधारा में जोडऩे की कवायद शुरू करने के लिए कहा। इसके अलावा कांग्रेस सरकार द्वारा आपदा के दौरान शुरू की गई योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया।

 

उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी है और पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ एक लोग विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की बढ़ती लोकप्रियता को न पचा कर उनके विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे हैं। ऐसे लोगों के मंसूबे कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विधायक ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने बेटे सहित अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया। इसके लिए पूर्व राज्यपाल ने उन्हें प्रशिस्त पत्र भेंट कर खूब सराहना की थी। इसके अलावा विधायक लखनपाल हर एक गरीब व असहाय लोगों की हरसंभव सहायता करने से भी पिछे नहीं हटते हैं। लेकिन कुछ एक छुटभैया नेता उनके विरुद्ध अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

 

इस अवसर पर कुछ एक वक्ताओं ने कांग्रेस समर्थक प्रधानों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आपत्तिजनक टिप्पणियों पर लेकर कहा कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध पंचायत प्रधान जिलाधीश हमीरपुर को पत्र लिख कर कठोर कार्यवाही करने का भी संकल्प लिया। उन्होंने ऐसे लोगों का आगाह किया कि जो लोग बिना किसी जानकारी के प्रधानों व प्रशासनिक अधिकारियों को टारगेट कर रहे हैं यह बात किसी भी प्रकार से सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सदुप्रयोग के लिए होता है न कि दुप्रयोग के लिए। अंत में वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि आप लोगों को भी किसी से शिकायत तो वह स्थानीय विधायक से बात करें न कि मीडिया व सोशल मीडिया में जाएं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh