धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी मंडल हमीरपुर मैं बूथ सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ आज आज बूथ नंबर एक अमरोह से किया गया। जिसमें मंडल के प्रभारी ठाकुर रघुवीर सिंह, सेक्टर प्रभारी एवं एपीएमसी के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत के नेतृत्व में किया गया । इस अभियान के तहत बूथ पर 11 सदस्यों की कार्यकारिणी का सत्यापन किया गया एवं बूथ पर बनाए गए पदाधिकारी की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन माध्यम से सत्यापित की गई। बूथ स्तर पर बनाए गए पन्ना प्रमुखों का भी सत्यापन किया गया । मंडल प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी ने विशेष तौर पर प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया तथा मंडल द्वारा बनाई गई टीम को सत्यापित किया।
आज यह अभियान हमीरपुर मंडल के 6 बूथों पर संपन्न हुआ यह अभियान लगातार 31 को अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान मंडल प्रभारी प्रत्येक बूथ पर व्यक्तिगत तौर पर जाकर कार्य समितियां का सत्यापन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए इस अभियान को गति प्रदान किए हुए हैं ताकि आने वाले लोकसभा चावन में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा के उम्मीदवार को अधिक से अधिक लीड दिलवाई जा सके।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेक्टर प्रभारी अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित संगठन है तथा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी है । अजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव के लिए आज से ही तैयार हो जाएं एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुंचाएं देश की जनता एक बार पुनः पुनः नरेंद्र मोदी को इस देश का प्रधान मंत्री बनने के लिए आतुर है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत तौर पर एवं सरकार के माध्यम से हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए पिछले वर्षों में बेहतरीन प्रयास किए हैं एवं वह एक बार पुनः हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत कर रिकॉर्ड बनाएंगे। इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, डॉक्टर रघुवीर सिंह, कुलभूषण ठाकुर, ग्राम केंद्र अध्यक्ष योगराज, ओम देव सहित अन्य उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh