कुलहेड़ा स्कूल में मनाया गया विश्व पशु कल्याण दिवस

धर्मपुर एक्सप्रेस।हमीरपुर

 

पशु पालन विभाग जिला हमीरपुर के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलहेडा विकास खंड बिझड़ी में विश्व पशु कल्याण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी बड़सर डॉक्टर नागेंद्र अंतल ने की एवम विशिष्ठ अथिति स्कूल के प्रधानाचार्य  अशोक कुमार रहे।

 

इस कार्यक्रम में स्लोगन लेखन और पेंटिंग की प्रतियोगिताओं के आयोजन किया गया। जिसमे जूनियर एवम सीनियर श्रेणी में पुरुस्कार बांटें गए। इस अवसर पर डॉक्टर अभिनव सोनी ने पशुओं के कल्याण के लिए भिभिन योजनाओं और कानूनों पर उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक किया। डॉक्टर हितेश जसवाल ने पशु कल्याण पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए पशु अत्याचार रोकने की अपील की ताकि बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।

 

डॉक्टर नागेंद्र अंतल ने पशु कल्याण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि भारत एवं राज्य सरकार द्वारा पशु कल्याण बोर्ड का भी गठन किया है जोकि इस गंभीर विषय पर सरकार के साथ मिलकर सामाजिक जागरूकता का काम करता है। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष शर्मा, डॉक्टर विवेक राठौर, डॉक्टर भारती, पशु पालन विभाग के कर्मचारी एवम विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh