2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और हिमाचल में कांग्रेस सरकार का होगा अंत: बलदेव शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 

बूथ सशक्तिकरण अभियान व वोटर चेतना महाअभियान मे विधानसभा नादौन में कार्यशाला का आयोजन हुआ कार्यक्रम में संयोजक का कार्यभार संभालते हुए पूर्व विधायक बड़सर व पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा और सहसंयोजक का कार्य भार पूर्व मीडिया प्रभारी सुजानपुर व वर्तमान में जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर हमीरपुर कार्यक्रम में पहुंचे । कार्यक्रम नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सभी 29 ग्रामकंद्रो में इन दोनो अभियानों को चलाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। दोनों अभियानों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा और पार्टी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को प्रत्येक बूथ स्तर पर पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की गई ।

वही संबोधन के दौरान पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटीयों को जनता पिछले 10 माह से राह देख रही है कहां गई उनकी हर महिला को ₹1500 पेंशन 100रुपए लीटर दूध ₹2 किलो गोबर 1लाख नए रोजगार बिना ब्याज प्रदेश भर में सभी विधानसभाओं को ऋण जैसी गारंटीयों का कोई आधार नहीं रह गया है उन्होंने कहा यह सरकार बस कुछ ही महीना की बची है 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार का अंत निश्चित है। वही भाजपा जिला सचिव विनोद ठाकुर ने भी कैबनिट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा किए गए विकास कार्य को कार्यकर्ताओं के समक्ष रख उन्हें हर घर द्वार पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जाए स्वास्थ्य का क्षेत्र हो चाहे रोजगार का क्षेत्र हो चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो कैबनिट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में जहां मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी सौगात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिली। वहीं शिक्षा के लिए ट्रिपल आईआईटी उना हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बिलासपुर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसी कई सौगात दी और इन सब संस्थाओं को खुलने से प्रदेश में रोजगार को दिशा मिली । उन्होंने कहा कि कार्य को सफल बनाने में पूर्व मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह, मंडल के दोनों जुझारू व कर्मठ महामंत्री सुरेंद्र शर्मा और अजमैल वर्मा, विनोद पठानिया, मंडल उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, तारा देवी, कविता देवी व मंडल के पदाधिकारी का सहयोग मिला।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh