भारतवर्ष में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसा मुख्यमंत्री पहली बार देखा : डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

अंडर 12 ब्लॉक लेवल खेलों के उद्घाटन समारोह शासन में मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हर वर्ग का ख्याल रख रहे हैं , जैसे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देना और आपदा के समय में खुद हर घर ,हर उस जगह पहुंच कर प्रभावितों को राहत देना और सबसे बड़ा आर्थिक मंदी के दौर के बावजूद हिमाचल वासियों के पुनर्निर्माण और उनको बसाने के लिए 4500 करोड रुपए का राहत पैकेज की घोषणा करना, यह दर्शाता है कि  मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश प्रत्येक व्यक्ति के लिए चिंतित रहते हैं । उन्होंने कहा कि इस तरह का मुख्यमंत्री जो हमेशा अपने लोगों के लिए चिंतित रहता है वह भारतवर्ष ने पहली बार ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में देखा है।
उन्होंने छोटे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक हमारे बच्चों को बेहतरीन वर्ल्ड क्लास स्कूली वातावरण मिले इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

 

यह अवसर पर डॉक्टर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर  से यह प्रार्थना की जाएगी कि हमारे प्राथमिक स्कूलों में स्पोर्ट्स टीचर नहीं है इसलिए हमारे प्राथमिक स्कूलों में भी स्पोर्ट्स टीचरों की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चे बचपन से ही खेलों के प्रति रुचि लें और खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन करें क्योंकि अगर नीव पक्की होगी तभी मकान मजबूत बनेगा ।

 

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष  पुरुषोत्तम कालिया , हमीरपुर बीडीसी समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ,ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी कुमार, जिला सचिव कांग्रेस सिकंदर, ग्राम पंचायत प्रधान धीमान, विशाल शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh