धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल ने हिंदी व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता बच्चों का लेखन कौशल परखने व सुंदर लेखन को प्रेरित करने के लिए करवाई गई। यह प्रतियोगिता कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के लेखन कौशल में सुधार लाना और सुंदर लेखन को बढ़ावा देना था। लेखन कला में सुधार का सबसे बढ़िया तरीका है कि कुछ ना कुछ लिखते रहना चाहिए। किसी भी चीज में महारत हासिल करने के लिए उसकी बार-बार प्रैक्टिस करते रहना चाहिए और यही चीज लेखन कला में भी उपयोग होती है। सरल शब्दों में कहें तो लेखन अपने आप को व्यक्त करने का सबसे सरल ज़रिया है। फिर चाहे वह हमारे विचार हो, भावनाएं हो, ज्ञान हो ,हमारे अनुभव हो या फिर हमारी कल्पनाएं हो। लिखना भी एक प्रकार का व्यायाम ही है। फर्क सिर्फ इतना है यहां ज्ञान को बटोरने की जगह उसको बाँटते हैं।
बच्चों की लेखनशैली को देखकर निर्णायक मंडल भी दंग रह गया। प्रथम वर्ग में कक्षा छठी और सातवीं तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा आठवीं, नवमी और दसवीं के बच्चे सम्मिलित थे। हिंदी सुंदर लेखन में प्रथम वर्ग से महक प्रथम ,अवनी द्वितीय, कनिष्का और अरनव तृतीय रहे।
द्वितीय वर्ग से ऐनी प्रथम ,इशिता द्वितीय और अतीक्ष तृतीय रहे।अंग्रेजी सुंदर लेखन में प्रथम वर्ग से अवनी प्रथम , एंजेल ओरह द्वितीय, सोनल तृतीय रही। द्वितीय वर्ग से आंचल प्रथम ऐनी द्वितीय और आरूषी शर्मा तृतीय रही। स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ,प्रधानाचार्य निवेदिता शर्मा जी ने बच्चों के लेखन को काफी सराहा और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित भी किया
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh