धर्मशाला पहुंची बांग्लादेश की क्रिकेट टीम

धर्मपुर एक्सप्रेस। धर्मशाला

 

क्रिकेट विश्व कप को लेकर इस वक्त पूरे देश में चर्चाओं का दौर चल रहा है। 5 अक्टूबर को क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम से होगी। जहां पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों की भिड़त होगी। वही, खूबसूरत एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम को भी इस बार वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है। 7 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम में आपस में भिड़ेंगे।

वहीं आज एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की टीम पहुंची जहां बांग्लादेश टीम के साथ उनके कप्तान शाकिब अल हसन नजर नहीं आए। इसके अलावा टीम के तमाम सदस्य गगल एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गए। वहीं कल अफगानिस्तान की टीम धर्मशाला पहुंचेगी और बांग्लादेश की टीम का कल प्रैक्टिस सेशन भी आयोजित होगा। वहीं एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh