धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला परिषद कैडर के तकनीकी सहायक, सचिव, ब्लॉक जेई हड़ताल पर चल रहे हैं। पिछले 5 दिनों से पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक,जेई लेखपाल हड़ताल पर चल रहे हैं ।जिला परिषद कैडर कर्मचारी अधिकारी संगठन के पदाधिकारी नरेंद्र कानून को प्रताप चंद, ओम प्रकाश, विजय, अश्विनी, पिंटो देवी, इंदुबाला और अन्य का कहना है कि मांगों को सरकार अतिशीघ्र पूरा करे। यहां वीडीओ कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर उन्होंने नारेबाजी भी की और सरकार से मांग की है कि उनकी मांग को पूरा किया जाए। उनकी उनके हड़ताल पर जाने के कारण पंचायत में बहुत से कार्य रुक गए हैं।
मनरेगा के तहत मस्टरोल इशू करना, कार्य जारी होना, जो डंगे गिर चुके हैं उनका कार्य शुरू करवाने संबंधित कार्य सार्वजनिक रास्तों के एस्टीमेट सहित कई कार्य हैं जो सीधा आम आदमी से जुड़े हुए हैं वह बुरी तरह प्रभावित होने लगे हैं। उधर उनकी हड़ताल के कारण पंचायत के प्रधान भी उनके पक्ष में उतर आए हैं बीते रोज उन्होंने ग्राम सभाओं का बहिष्कार किया था। पंचायत प्रधान संगठन के पदाधिकारी अनिल, उषा, विपिन, ज्योति का कहना है कि इन कर्मचारियों की मांगों को सरकार पूरा करें ताकि जो पंचायत में कार्य ठप्प पड़ गए हैं वह शुरू हो सके।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh