योगासन में स्टेट चैंपियन बने हिम अकादमी के यशोवर्धन अत्री. नालागढ़ में हुई 20 वी हिमाचल प्रदेश योगासन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

खेल संवाददाता शिमला

नालागढ़ में हुई 20वीं हिमाचल प्रदेश योगासन खेल प्रतियोगिता में हिमअकैडमी विकास नगर के छात्र यशोवर्धन अत्री ने स्वर्ण पदक जीतकर व छात्र साईं कीर्ति ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल व जिला का नाम रोशन किया है।

हिमाचल प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा करवाई गई इस प्रतियोगिता में भाग लेकर व पदक जीतकर विद्यालय पहुंचे यशोवर्धन अत्री व साईं कीर्ति का हिम अकादमी विकास नगर के निर्देशक पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्य नैना लखनपाल, प्रधानाचार्य एकेडमी हिमांशु शर्मा व प्रबंधन वर्ग ,शिक्षक वर्ग ने अभिनंदन व स्वागत किया , व उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। इन्होंने चैंपियन छात्र-छात्रा व इनके कोच जिमी ठाकुर को बधाई शुभकामनाएं दी।

स्कूल प्रिंसिपल ने कहा की यशवर्धन अत्री , साईं कीर्ति व इनके प्रशिक्षक जिम्मी ठाकुर ने हिम अकादमी की कड़ी मेहनत व सफलता की गौरवमई परंपरा को आगे बढ़ाया है, और उन्हें पूरा विश्वास है की मेहनत का यह क्रम जारी रहेगा।यशवर्धन अत्री ने जीता स्वर्ण पदक। यशोवर्धन अत्री व साईं कीर्ति ने अपने आयु वर्ग 14 से 16 वर्ष में क्रमशः स्वर्ण व कांस्य पदक जीता है। इससे पहले 18वी ,19वी स्टेट योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में यशोवर्धन ने अपने आयु वर्ग में कांस्य व रजत पदक भी जीते हैं। इसके अलावा यशोवर्धन अत्री क्रिकेट व फुटबॉल के भी अच्छे खिलाड़ी हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh