शिवालिक साइंस स्कूल खरूणी में सजा योग का महाकुंभ 

धर्मपुर एक्सप्रेस। नालागढ़

20 वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता धूमधाम से नालागढ़ में शुरू हुई।

हिमाचल के लगभग 700 योगी कर रहे हैं योग आसनों का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश के योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित योगासन प्रतियोगिता का उद्घाटन बी.बी.एन.आई.ए. के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरी ने किया। इस अवसर पर पुलिस जिला बद्दी के एसपी मोहित चावला , हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री जी, बी. बी. एन. आई. ऐ. के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य महेंद्र शर्मा ने की।

एसपी मोहित चावला एवं राजेंद्र गुलेरिया ने अपने सम्बोधन में योग एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की एवं बच्चों को अपने माता-पिता एवं गुरुजनों की आज्ञा- पालन एवं सत्कार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि योगी को सहनशील होना चाहिए एवं हर बच्चे, नौजवान सभी को योग अभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष आचार्य महेंद्र शर्मा,महासचिव रमन, प्रधानाचार्या समैंथा सैनी, विक्रम जी, संदीप, चंदन पुजारी, नरेश जी, गौतम जोशी, मैडम बिमला शर्मा, नवजोत सैनी, सुनील शर्मा,गोल्डी, मंजू रोहिल्ला, मीरा भंडारी, हरनीश बाला, अनु चंदेल, राजीव सत्या,ऋषि कुमार, नीलम, तरसेम,आशा, नीतू कपिल, गणेश,अश्विनी, एवं सेवाभारती के अध्यक्ष जगदीप अरोड़ा जी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh