नगर परिषद में मनोनीत पार्षद बनाने के लिए आजाद विधायक की राय लेना जरूरी नहीं: पुष्पेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू है पार्टी के संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को हमीरपुर नगर परिषद में पार्षद मनोनीत करने के लिए तर्जीह दी है। पुष्पेंद्र वर्मा ने हमीरपुर के विधायक पर पांच करते हुए कहा कि आजाद विधायक कह रहे हैं उनकी राय नहीं ली तो उनसे राय लेने का कोई औचित्य नहीं है। कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस करके यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि सरकार के साथ जिला के बड़े नेता मुख्यमंत्री के साथ हैं पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को ही मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है । राज्य चयन आयोग को खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। भाजपा कार्यकाल में बहुत ज्यादा धुंधलिया स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में भर्तियों को लेकर हो रही थी। बेरोजगारों के करियर के साथ खिलवाड़ किया गया। वर्मा ने कहा कि वर्ल्ड बैंक नीति आयोग और दूसरे मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि आपदा के समय मुख्यमंत्री ने मेहनत करके और एक-एक जगह पहुंचकर लोगों को रिलीफ़ पहुंचा है । मेडिकल कॉलेज को लेकर उन्होंने कहा कि यहां अस्पताल में बहुत ज्यादा भीड़ मरीजों की बढ़ चुकी है। नया मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जल्द ही यहां से नए भवन में इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh