सांसद मोबाईल सेवा द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के तत्वाधान में संचालित प्रयास संस्था सांसद मोबाईल सेवा द्वारा आज हमीरपुर के लम्बलु में महिलाओं के लिए एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के सर्वाईकल कैंसर, बै्रस्ट कैंसर और ओरल कैंसर के लक्षणों की जांच की गई। निजि संस्थान की 12 चिकित्सकों की टीम ने लम्बलु में लगभग 150 महिलाओं की जांच की। इस अवसर पर सामान्य बीमारी से पीडीत महिलाओं को मुफ्त में दवाईयां भी वितरित की गई। कैंसर के लक्षण पाए जाने पर मरीजों का बिल्कुल मुफ्त में ईलाज किया जाएगा।

 

प्रयास संस्था के चिकित्सक एवं सांसद मोबाईल सेवा के प्रभारी डाॅ विकास ठाकुर ने बताया कि इन महिलाओं के स्वास्थ्य की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की जा रही है। जिसमें संर्वाईकल बै्रस्ट कैसर और ओरल कैंसर के लक्षणों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत जो भी इन लक्षणों से पीडित मरीज होंगें उनका मुफ्त में इलाज किया जाएगा।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh