धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला हमीरपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत मझोग सुलतानी में सुबह के समय पंचायत घर के समीप हैंडपंप लगाने वाली गाड़ी अचानक पलट गई। शनिवार को सुबह के समय हैंडपंप लगाने बाली गाड़ी पंचायत घर के समीप चढ़ाई में दूसरी ओर से आ रहीं गाड़ी को पास देते समय ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।
वहीं चालक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सड़क के बीच गाड़ी के पलट जाने से यातायात भी प्रभावित रहा। गाड़ी के पलटने से साथ ही सड़क किनारे खड़ी दो पाहिया वाहन को भी नुक़सान पहुँचा है। ग़नीमत यह रही कि जान माल को क़ोई नुक़सान नहीं हुआ है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh