बिहार के श्रद्धालुओं का ट्रैवलर पलटा, 6 लोगों को आई चोटें

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

जिला हमीरपुर में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे धनेटा के समीप टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें बिहार के 11 श्रद्धालु सवार थे। इनमें से 6 लोगों को चोटें आई। वहीं एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनेटा में चल रहा है।

आपको बता दे कि धनेटा के सरांय गांव के पास यह हादसा उस वक्त पेश आया, जब बिहार के समस्तीपुर के श्रद्धालु ज्वालाजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और नैना देवी मंदिर जा रहे थे। इस दौरान PB01-5961 नंबर की ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना के मुताबिक, समस्तीपुर के 22 श्रद्धालु 2 ट्रैवलर में धार्मिक यात्रा पर आए हैं। दोनों में 11-11 श्रद्धालु सवार थे। इस दौरान एक ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh