साक्षी का कविता पाठ, प्रकृति का सुलेख सबसे सुंदर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

  • तकनीकी विवि में हिंदी दिवस पखवाड़ा का समापन

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में हिंदी दिवस के निमित्त हिंदी कविता पाठ और सुलेख लेखन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में तकनीकी विवि में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों ने भाग लिया। सुलेख लेखन प्रतियोगिता के बीस प्रतिभागियों में भौतिक विज्ञान विभाग की प्रकृति शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पर्यावरण विज्ञान विभाग की मेघा ने द्वितीय और एमए योग की आंचल ठाकुर तृतीय रही। वहीं, कविता पाठ में एमबीए प्रथम सत्र की साक्षी भाटिया ने प्रथम, अभिषेक सोनी ने द्वितीय और बीएचएमसीटी के अमन जसवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में समापन समारोह में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला भाषा अधिकारी हमीरपुर नीकू राम मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कविता पाठ व सुलेख लेखन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ नीटू कपूर, चंद्र वरुण सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

  • तकनीकी विविः पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित किया है। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ठाकुर ने कहा कि जून-जुलाई 2023 में आयोजित स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षा परिणाम के बाद जिन विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, उसमें से बी फार्मेसी, बी टेक, बी आर्क, एमबीए, एमसीए और एमबीए पर्यटन विभाग के विभिन्न सेमेस्टरों का परिणाम घोषित किए है। विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन का परिणाम देख सकते हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh