धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी मंडल हमीरपुर के तत्वाधान में आज ग्राम पंचायत नेरी में हरिजन बस्ती संपर्क अभियान का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में एपीएमसी हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरिजन बस्ती में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक लाभ गांव में कारीगरों एवं शिल्पकारों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। अजय शर्मा ने सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा की विस्तृत जानकारी भी उपस्थित जनसमूह को दी एवं इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया । अजय शर्मा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अपने स्तर पर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिनके तहत युवाओं को रोजगार महिलाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहे हैं अरे शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान किया के आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को सुनिश्चित करें एवं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस देश का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर एक बार पुनः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ऐतिहासिक लीड प्राप्त करके जीत दर्ज करेंगे। अजय शर्मा ने लोकसभा एवं राज्यसभा में नारी शक्ति बंदन अधिनियम पारित होने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, अमि चंद, अजय कुमार हाकम ,चंद ग्राम केंद्र अध्यक्ष हरदेव विनोद कुमार वार्ड पंच रीना कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh