धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर एवं अजय रिन्टू, उपाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली, सचिव विनोद ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने गुरुवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में आपदा को लेकर की जा रही ओच्छी बयानबाजी पर कांग्रेस नेताओं को जमकर कोसा है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि आपदा के समय में पार्टियां नहीं, अपितु सरकारें राहत कार्य करवाती हैं, इसमें बीजेपी कांग्रेस का कोई रोल नहीं। सरकारों का यह दायित्व होता है कि वह राहत कार्य को अंजाम तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जो छुटभैया कांग्रेस नेता हिमाचल की मदद का हिसाब मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मांग रहे हैं, वे मात्र अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक क रहे हैं। उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि आपदा के समय में किसी भी पार्टी की सरकार हो, उसका दायित्व होता है कि राहत कार्य को सुचारू रूप से चलाकर जनता को राहत पहुंचाई जाए।
भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो जनता को झूठे सब्ज बाग दिखाए थे एवं 10 गारंटियां दी थी उन्हें पूरा करने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है। अब अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आपदा की इस घड़ी में भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भोली भाली अवश्य है, लेकिन इतनी भी मूर्ख नहीं है कि कांग्रेस की इस ओच्छी राजनीति में आ जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक सशक्त नेतृत्व कार्य कर रहा है एवं केंद्र सरकार लगातार हिमाचल के हितों को देखती आ रही है। आपदा की घड़ी में भी केंद्र से जो राहत प्रदेश को मिली है वह जगजाहिर है, इसके ऊपर केंद्र सरकार को कांग्रेस पार्टी से कोई सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार हिमाचल के हितों की पैरवी भी केंद्र में करते आए हैं एवं आपदा की घड़ी में भी उन्होंने हरसंभव सहायता पहुंचाने हेतु कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा में जब मानवता के ऊपर कहर टूटा है तो इसमें हर नागरिक का दायित्व बनता है कि वह अपना योगदान राहत कार्यों में दें। यह योगदान चाहे धन के रूप में हो या किसी अन्य रूप में, क्योंकि मानवता सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh