विश्व पर्यटन दिवसः योगाभ्यास में अश्वनी, मॉकटेल में रजत प्रथम

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग की ओर से विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों से हिमाचल की परिस्थितियों अनुकूल पर्यटन को आगे विकसित करने की बात कही, ताकि प्रकृति व पर्यावरण का भी संरक्षण हो सकें। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने पर्यटन विभाग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीटेक प्रथम सत्र के सक्षम और शंभू मन्हास की टीम प्रथम, एमबीए के नमन कुमार और अक्षय शर्मा की टीम द्वितीय व एमबीए पर्यटन के तीसरे सत्र के रोहित पटियाल व अनमोल अग्रवाल की टीम तृतीय रही।

  • तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक ने सम्मानित किए विजेता प्रतिभागी

पोस्टर मेकिंग में एमबीए प्रथम सत्र की प्रियंका ने पहला, एमएससी भौतिक विज्ञान की अदिति ने दूसरा और एमबीए की तमन्ना ने तीसरा स्थान हासिल किया। रैंप वॉक में एमबीए प्रथम सत्र की साक्षी भाटिया प्रथम, एमएससी पर्यावरण विज्ञान के दूसरे सत्र की कीर्ति शर्मा द्वितीय और एमसीए तीसरे सत्र की सृष्टि तृतीय स्थान पर रही। योग आसन में अश्वनी कुमार, कोमल और अभिषेक ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। मॉकटेल में बीएचएमसीटी के रजत कुमार, अतुल कटोच, संचित सोनी विजेता रहे। पर्यावरण अनुकूल शिल्पकला में अल्पाइन साहसिक मॉडल प्रथम, अटल सुरंग का मॉडल द्वितीय और कशिश का मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग के समन्वयक प्राध्यापक विनीत कुमार ने कहा कि इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस का थीम पर्यटन एवं हरित निवेश पर आधारित रहा। विद्यार्थियों की सभी गतिविधियों थीम पर आधारित ही रही।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh