अध्यापक अभिभावक संघ की आमसभा में पीटीए कार्यकारिणी का गठन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में अध्यापक अभिभावक संघ की आमसभा का बुधवार को आयोजन किया गया। इस आमसभा बुधवार को सत्र 2023- 24 के लिए पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप प्राचार्य डॉ अमरजीत लाल ने की । इससे पहले पूर्व पीटीए के अध्यक्ष पवन धीमान द्वारा सत्र 2022-23 की पीटीए कार्यकारिणी को भंग करने की विधिवत घोषणा की गई ।उसके पश्चात सत्र 2023- 24 के लिए नई पीटीए कार्यकारिणी का गठन किया गया। सत्र 2023- 24 के लिए बनाई गई पीटीए कार्यकारिणी के चयन में चुनाव प्रक्रिया को प्रो प्रकाश ठाकुर द्वारा पूरा किया गया ।

अध्यक्ष पद पर अजय पटियाल ,उपाध्यक्ष पद पर मिलाप चंद, सचिव डॉ अमरजीत लाल, सहसचिव अजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार पद पर होशियार सिंह, सलाहकार पवन धीमान और कोषाध्यक्ष पद पर संजीव ठाकुर को सर्व सहमति से चुना गया । कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ सतीश सोनी, डॉ जी सी राणा ,डॉ संजय कांगो, डॉ एंन दीपिका खन्ना, नीता देवी, करम चंद, रघुवीर सिंह और मदन सिंह तथा तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में राजेश राणा का चयन किया गया । इस अवसर पर पूर्व सत्र की पीटीए कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी सहित कालेज के शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ सदस्यों में डॉ विजय ठाकुर ,डॉ शशी शर्मा, डॉ जी आर कटोच ,डॉ कृष्ण लाल, प्रो प्रकाश ठाकुर, डॉ दिनेश कुमार,प्रो मोनिका पूरी, डॉ संदीप कुमार ,प्रो बबीता सुमन, डॉ निर्मल सिंह व शिव कुमार, गुरुदेव समेत दर्जनों स्टाफ सदस्य और अभिभावक उपस्थित रहे ।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh