विधानसभा सत्र में काले चिट्ठे सामने आने लगे तो बौखला गई भाजपा :प्रेम कौशल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले तो विपक्ष के नेता विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहते रहे और जब बुलाया गया तो विरोध करना शुरू कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपाई पहले गले में सिलेंडर और सब्जियों की मालाएं पहनकर प्रदर्शन करते थे अब जिस तरह महंगाई बढ़ रही है और केंद्र सरकार नाकाम रही है वह भाजपा नेता बताएं कि उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए मांग क्यों नहीं उठाई। कौशल ने कहा कि विधानसभा में भाजपा सदन का बहिष्कार इसलिए कर रही थी क्योंकि जब उनकी सरकार के कार्यकाल के काले चिट्ठे सामने आने लगे तो वह बौखला चुके थे उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा कार्यकाल में लूट की गई उससे अब जनता के सामने वह बेनकाब हो चुके हैं।

महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यदि लागू इसे अभी नहीं करना था तो भाजपा सरकार इसे लेकर ही क्यों आई। जिस तरह भाजपाइयों पर उत्पीड़न के आरोप लगाते रहे उसे बाहर निकालने की यह कोशिश हुई है। जब बच्चों को रोजगार नहीं मिलता महंगाई बढ़ती जाती है और घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता है महिलाओं का उत्पीड़न होता है तो सबसे बड़ी चोट मां को लगती है। केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर राज्य के बेरोजगार युवाओं का सेवा में जाने का सपना चकनाचूर किया है मां बहने सोचती थी कि उनका भाई और बेटा सेवा में जाएगा लेकिन अब 4 साल लगाकर उसे घर में फिर बेरोजगार बना दिया जाएगा। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग मामले पर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में नौकरियां बेची गई है मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह साफ किया है कि नया आयोग 2 महीने में खुलेगा और जो अभ्यर्थी टेस्ट दे चुके हैं उन्हें आयु में भी रिलैक्सेशन मिलेगी। शिमला प्रदर्शन में भाजपा को आम लोगों का जन समर्थन ही नहीं मिला। इस मौके अंशुल शर्मा, मनोहर लाल कानूनगो पूर्व डीएसपी पटियाल भी मौजूद थे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh