पहले पत्नी ने पानी में छलांग लगाकर सुसाइड किया था, अब पति ने फंदा लगा दे दी जान, परिवार का दुखद अंत

बिलासपुर संवाददाता 

बिलासपुर शहर के चेतना चौक के पास डियारा के एक व्यक्ति ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतक की पत्नी ने भी एक माह पहले पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के अनुसार शहर के चेतना चौक के पास व्यक्ति का घर था। उसी घर के अंदर व्यक्ति ने फंदा लगाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ने करीब एक माह पहले सलापड़ पुल से छलांग लगाकर जान दे दी थी। अब पति ने भी आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अनुज खजूरिया निवासी डियारा के रूप में हुई है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh