31वें बाल विज्ञान सम्मेलन का भोरंज में हुआ शानदार आगाज

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

31वे बाल विज्ञान सम्मेलन का शानदार आगाज भोरंज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से शुरू हुआ । इस सम्मेलन में माननीय विधायक सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बच्चों को खेल कूद के साथ-साथ पढ़ाई में रुचि लेने का आह्वान किया तथा विज्ञान विषय में रुचि पैदा कर उसमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । इस सम्मेलन के मुख्य संयोजक जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम व हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष विकेश कौशल ने बताया कि भोरंज ब्लॉक से बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज हुआ है तथा इसमें लगभग 625 नन्हे वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं तथा लगभग 75 स्कूलों के नन्हे वैज्ञानिक इसमें हिस्सा ले रहे हैं ।

नन्हे वैज्ञानिक अलग-अलग गतिविधियों में भाग ले रहे हैं जो क्रमशः साइंस मॉडल, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर , क्विज कंपटीशन तथा मैथमेटिक्स ओलिंपियाड जैसी गतिविधियां हैं । विज्ञान पर्यवेक्षक ने बताया कि यह बाल विज्ञान सम्मेलन भोरंज ब्लॉक में तीन दिन तक चलेगा तथा अंतिम दिन विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मेले में राजीव मेहर, विजय वनियाल, राकेश गोल्डी,रिंकू जरयाल , सुशीला शर्मा ,बीना देवी ,तरुण विकास, प्रवेश कुमार, विक्रम शर्मा, राजकुमार, कैप्टन कृष्ण चंद ,रमेश चंद ,चमन काकू, चंदन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से शामिल रहे। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य ओंकार सिंह भाटिया ने सभी का स्वागत, अभिनंदन व धन्यवाद किया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh