धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग का विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी विवि के अधिष्ठाता प्रो जयदेव ने की, जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के पर्यटन विभाग के प्रो नितिन ब्यास मुख्यातिथि रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौरे में पूरे विश्व में पर्यटन तीसरे नंबर का सबसे बड़ा उद्योग है। हर व्यक्ति पर्यटन से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जमीन, पर्यावरण और हर देश की संस्कृति के अनुकूल पयर्टन को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। अगर हम जमीन और पर्यावरण के अनुरूप पर्यटन कारोबार को आगे करेंगे, जो उसके परिणाम घातक हो सकते है।
- जमीन व पर्यावरण की अनुकूल पर्यटन को दें बढ़ावाः प्रो नितिन
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा भी उसका एक उदाहरण है। इसलिए पर्यटन की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों से उन्होंने आह्वान किया कि वह प्रदेश के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए पर्यटक स्थलों को विकसित करने में अपनी भूमिका निभाएं। जिससे देश व प्रदेश की आर्थिक भी बढ़ सकें और स्वरोजगार में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यटप दिवस का थीम पर्यटन एवं हरित निवेश पर आधारित है, जिसे पूरा करने में हमें योगदान देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी व मॉडल का भी अवलोकन किया। पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग के दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है, जिसका परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा। इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्राध्यापक विनीत कुमार, पायल सूद, डॉ नीटू कपूर, डॉ जेपी शर्मा सहित प्राध्यापक मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh