धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना
हरोली के टाहलीवाल मे देर रात एक टिप्पर न0 PB10-ES-6099 के पलटने से टिपप्पर चालक की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है । उक्त टिप्पर गोंदपुर से लुधियाणा जा रहा था जो क्रिमीका फैक्टरी के नजदीक मेन रोड पर अनियिनित्रित होकर हादसे का शिकार हो गया । सूचना मिलते ही हरोली पुलिस की पुलिस चौकी टाहलीवाल से एक टीम घटनास्थल पर पहुची व घटना स्थल का मुआयाना किया । मृतक की पहचान चालक मेजर सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी इन्डस्ट्रियल एरिया मशीन टूल्स लुधियाणा,उम्र 43 वर्ष पाया गया है तथा गंभीर रूप से घायल व्य्कति का नाम राजेन्द्र प्रसाद पुत्र शिव ध्यान गांव-कमाहू,डा0-मोरसाये,जिला-रोहतास विंहार उम्र-51 वर्ष पाई गई है । मृतका की लाश का जिला ऊना अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है । पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh