मुख्यमंत्री ने बदली राजनीति की परिभाषा: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

आज जिला स्तरीय अंडर 14 खेलों के भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए चिंतित हैं और बीते दिनों आई हुई आपदा से भी वह चट्टान की तरह हिमाचल और हिमाचलवासियो के हितों के लिए लड़ते देखे गए । जिसकी तारीफ न केवल हिमाचल प्रदेश पूरा हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री कर रहे हैं और दिल खोलकर करोड़ों रुपए हिमाचल आपदा राहत कोष में दान दे रहे हैं। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते कहा कि यह ठाकुर सुखविंदर सिंह की ही प्रेरणा है कि आप जैसे छोटे बच्चे भी अपनी गुल्लक तोड़कर प्रदेश के सामने इस समय आई हुई आपदा में राहत कोष में दान कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह ने जो वादे किए हैं उनको अक्षरशः पूरा किया जाएगा। OPS को तुरंत लागू कर कर उन्होंने अपनी मंशा को पूरे प्रदेश वासियों के सामने जग जाहिर कर दिया है । प्रदेश में आई आपदा जिसमें के प्रदेश का 10 से 12000 करोड रुपए का नुकसान हुआ उसने जरूर व्यवस्था परिवर्तन के पहियों को धीमा करने की कोशिश करी लेकिन मुख्यमंत्री चट्टान की तरह उस आपदा से लड़े और प्रदेश को उससे बाहर निकालने में कामयाब हो रहे हैं।

इस मौके पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमरोह के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके और उसके बाद अंडर 14 खेलों का विधिवत्त घोषणा मुख्य अतिथि के मुख से करवाकर इस भव्य आयोजन की शुरुआत की। इस मौके पर मान्य मुख्य अतिथि के साथ पंचायत प्रधान स्नेह लता, हमीरपुर बीडीसी के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व बीडीसी सिकंदर कुमार ,बीडीसी मधुबाला उप प्रधान योगराज पुरुषोत्तम , रतन चंद ब एसएमसी के प्रधान संजय कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh