देवभूमि हिमाचल पर सनातन संस्कृति के विनाश का खतरा सन्निकट: यति सत्यदेवानंद महाराज

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। धर्मशाला 

 

धर्मशाला जिले के चामुंडा तीर्थ में सनातन धर्म की रक्षा व सनातन धर्म के शत्रुओं के विनाश हेतु पांच दिवसीय माँ बगलामुखी महायज्ञ में भाग लेने आये शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने आज प्रख्यात हिंदूवादी विचारक  विनोद सर्वोदय,बालयोगी ज्ञाननाथ  महाराज व अपने शिष्य यति सत्यदेवानंद जी महाराज के साथ धर्मशाला प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुओ ने कम बच्चे पैदा करके अपने विनाश का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।अब हिन्दुओ की जनसंख्या का अनुपात इस तरह घट गया है कि अब 2029 में भारत का प्रधानमंत्री मुस्लिम होगा। कोई ईश्वरीय चमत्कार भी इसे ज्यादा से ज्यादा 2034 तक ही रोक पायेगा।इसके बाद केवल आने वाले 20 वर्षों में इस्लाम के जिहादी लगभग 40 प्रतिशत हिन्दुओ का कत्ल कर देंगे। 50 प्रतिशत हिन्दू अपनी जान बचाने के लिये धर्म परिवर्तन पर मजबूर हो जायेगे और 10 प्रतिशत जो हिन्दू बचेंगे,उन्हें शरणार्थी शिविरों में या विदेशों में रहना पड़ेगा। सनातन धर्म के अवसान के साथ ही सम्पूर्ण मानवता समाप्त होने के कगार पर आ जायेगी।अगर हिन्दू समाज अपने इस भविष्य से बचना चाहता है तो उन्हें अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने पड़ेंगे।

प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय संत परिषद के पंजाब,हिमाचल और हरियाणा के प्रभारी यति सत्यदेवानंद जी महाराज ने कहा कि हिन्दुओ की घटती हुई आबादी के कारण देवभूमि हिमाचल में सनातन धर्म और सनातन संस्कृति के विनाश का खतरा पैदा हो चुका है।आज देवभूमि में जगह जगह मस्जिद और मजार उगने की तैयार हो रही हैं।इस पर बहुत ही ध्यान देने की आवश्यकता है।हिन्दू समाज धर्म की रक्षा के लिये केवल नेताओ के भरोसे ना बैठे बल्कि स्वयं भी पुरुषार्थ करे।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बालयोगी ज्ञाननाथ जी महाराज ने कहा कि अब हिन्दुओ को अपनी दैनिक प्रार्थना में ईश्वर से अपने और अपने परिवार सहित सनातन धर्म की रक्षा का अनुरोध भी शामिल करना पड़ेगा।अब समय आ चुका है जब हिन्दुओ को एक नया खालसा पंथ तैयार करना पड़ेगा जो धर्म और मानवता की रक्षा के लिये मर मिटे।इसके लिये एक अभियान चलाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर गौतम ठाकुर, अनमोल, ध्रुव, विशाल, सोनू यादव, उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh