”सेवा पखवाड़े” के तहत उखली में किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

सेवा पखवाड़े” के तहत विधानसभा हमीरपुर के गांव फाफन पंचायत उखली मे आज केंद्रीय मंत्री एवं साँसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन और सहयोग द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने स्वास्थ्य जांच करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की। सेवा पखवाड़े के तहत अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने हमीरपुर विधानसभा के फाफन गांव उखली पंचायत में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें 78 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया ।

यह स्वास्थ्य सुविधा प्रयास संस्था के माध्यम से संचालित की जाती है। इस शिविर के दौरान टीम ने स्थानीय जनता के स्वास्थ्य की सामान्य जांच व रक्तजांच की एवं अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक किया। इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान मरीजों को नि:शुल्क उपचार सलाह व दवाईयों का वितरण भी किया गया ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh