”सेवा पखवाड़े” के तहत सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने खेरियां में किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

धर्मपुर एक्सप्रेस। देहरा

 

“सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय जनता के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की देहरा टीम (सोनी,नेहा,विपुल) ने डॉ सृजन के नेतृत्व मे गाँव व ग्राम पंचायत खेरियां मे जनता की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की विभिन टीमे (16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023) तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र मे विभिन स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर रही है । हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अलावा मंडी, चंबा कांगड़ा व शिमला संसदीय क्षेत्र के भी कुछ विधानसभा क्षेत्रों मे इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है ।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई | 58 लोगों ने इस शिविर मे अपनी जांच करवाई व 45 लोगों की रक्तजांच भी की गई । मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया ।

पूर्व मंत्री रमेश धावला , भाजपा मंडल देहरा अध्यक्ष निर्मल सिंह, जिला महामंत्री जगदीप डडवाल, स्थानीय पंचायत प्रधान रेणु व उपप्रधान जसबीर सिंह इस स्वास्थ्य जांच शिविर मे विशेष रूप में उपस्थित रहे। भाजपा मंडल देहरा के पदाधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे व सभी ने निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाए (निशुल्क स्वास्थ्य जांच,रक्तजांच व निशुल्क दवाईया) क्षेत्र के लोगों को उपलबद्ध करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया व आभार व्यक्त किया ।

पूर्व मंत्री रमेश धावला ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की विभिन्न टीमे गत पांच वर्षों से जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलबद्ध करवा रही है । अस्पताल सेवा की टीमें प्रतिदिन विभिन्न गावों में अपनी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाती हैं ।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तजांच की जाती है एवं निशुल्क दवाइयां का वितरण भी लोगों को उनके घर द्वार पर किया जाता है । यह स्वास्थ्य सुविधा अनुराग ठाकुर जी के सहयोग व मार्गदर्शन से प्रयास संस्था के माध्यम से प्रदेश के विभिन जिलों मे संचालित की जा रही है ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh