धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
बड़सर विधानसभा क्षेत्र करेर में एक मारपीट का मामला डीसी के पास के पास पहुंचा है। करेर मोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे लेकिन ढाबा मालिक की ओर से खाना खत्म होने की बात कह कर ढाबा बंद करने की बात उनसे की इस दौरान उन लोगों की ओर से ढाबा मालिक सीताराम और उनके बेटे नरेश कुमार पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हुए हैं उनका उपचार मेडिकल कॉलेज में भी हुआ है। ग्रामीणों ने डीसी के पास पहुंचकर मांग उठाई है कि दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों की ओर से शिकायत पत्र में कहा गया है कि वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है अस्पताल में पहुंचने पर उनके साथ ठीक वर्ताब नहीं किया गया उसमें पर उपचार सुविधा भी नहीं दी गई जबकि सीताराम की बाजू की हड्डी टूट चुकी थी और छाती और पीठ पर गहरी चोटें आई है।
ग्रामीणों का कहना है कि वह सपा और डीसी से भी मिले थे लेकिन उन दोषियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि गुंडा तत्वों से इलाके की रक्षा की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों ने हमला किया है वह बार-बार उन्हें धमकियां दे रहे हैं।ग्रामीण हरबंस लाल, रमन कुमार ,सूरज, सुखदेव, राजकुमार, रतन चंद, सुनील कुमार, कमलदेव ,वीरेंद्र, गुरमीत, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में मांग उठाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। डीसी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh