धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। जोगिंदरनगर
लोक निर्माण विभाग के एस ई व कांग्रेस नेता के विवाद मामले और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर जोगिंदरनगर भाजपा मंडल में भारी रोष है। आज जोगिंदरनगर भाजपा मंडलाध्यक्ष अजय सकलानी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें भी राजनीति में 25 वर्ष हो चुके हैं लेकिन जोगिंदरनगर में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को प्रताड़ित करने की घटना आज तक नहीं देखी।
लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी एसई के ऑफिस में घुस जाना और फिर उन्हें 1 घंटे तक बंधक बनाना यह अपने आप में एक बहुत बड़ी घटना है। उन्होंने कहा कि क्या यह प्रदेश सरकार का व्यवस्था परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि पिछले कल विधायक के ऊपर नारेबाजी करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए जो विधायक की नेक छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ ऐसा दुर व्यवहार अब सहन नहीं होगा। इस मामले की जांच की जाए अन्यथा जोगिंदरनगर भाजपा विरोध मे सड़कों पर उतरेगी और आंदोलन करेगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh