धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो । सोलन
जिला सोलन में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है जिसको देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है। हर घर से डेंगू का रोगी निकल रहा है। जिसको मध्य नजर रखते हुए सीएमओ सोलन राजन उप्पल ने कहा कि लोगों को अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए यदि हम पिछले सिनेरियो से देखे तो डेंगू काफी कंट्रोल चल रहा है। अभी तक लग भग 2800 टेस्ट डेंगू के सोलन जिला में हुए है। जिसमे 276 केस पॉजिटिव आ चुके है और वो सब BBN से है और इसके लिए 30से ज्यादा टीमें गठित हैं जो घर घर जा कर लार्वा वगैरा चेक करती है और कही गंदा पानी एकत्रित तो नही है और लोगों को भी जागरूक करती है।
वही डॉक्टर राजन उप्पल ने स्क्रब टायफस के बारे में भी जानकारी दी कि अब तक सोलन जिला में स्क्रब टायफस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और ये पांचों लोग शिमला आईजीएमसी से उपचारधीन थे। उन्होंने कहा कि ये घास में होने वाले पिस्सू से होता है या तो जो लोग ऐसे स्थानों में रहते है वो अपने पूरे बदन को ढक ले और साफ सफाई का विशेष ध्यान दे और यदि बुखार या बदन पर रैशेज जैसे सिंपटॉम्स दिखते है तो तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल का रुख करे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh