मुख्यमंत्री का आचरण युगों तक जनसेवा के लिए प्रेरणा स्रोत :रोहित शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो । हमीरपुर

 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता में प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में विधानसभा में हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने हेतु प्रस्ताव को पारित करने के लिए प्रदेश सरकार को बधाई दी एवं आभार जताया। उन्होंने इस प्रस्ताव का विरोध करने पर विधानसभा से विरोध स्वरूप वॉकआउट करने पर नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायकों के रवैया के प्रति गहरा रोष जताया।

भाजपा नेताओं के इस कुकृत्य से भाजपा शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,जेपी नड्डा का चेहरा बेनकाब हुआ है कि वे लोगों को बहलाने के लिए सिर्फ चुनावी जुमलों का इस्तेमाल करते हैं । केंद्र सरकार ने राहत के नाम पर प्रदेश के लोगों के लिए एक फूटी कौड़ी भी जारी नहीं की है ना ही किसी मंच से आपदा प्रभावितों के लिए दो शब्द बोले हैं । इससे पता चलता है कि मोदी सरकार को ना तो आम हिमाचली की समस्याओं से न ही आम हिमाचली से कोई सरोकार है।

मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि यदि केंद्र मदद नहीं भी करता है तो भी प्रदेश सरकार हर हालत में हर पीड़ित व्यक्ति को मदद पहुंचा कर राहत देगी। उनके इस फैसले का स्वागत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री जी अब तक अत्यधिक जनहित फैसला ले चुके हैं जिससे उनकी लोकप्रियता अत्यधिक बढ़ी है। ये आज़ाद भारत के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने परिवार की सारी जमा पूंजी जो लगभग 51 लाख थी को परिवार के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दिए। उनका ये फैसला आने वाली पीढ़ियां को हमेशा जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेगा ।

 

महिलाओं को 33% आरक्षण देने के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से इसे लागू करे ताकि यह भी कहीं चुनावी जुमला ना बन जाए । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश ठाकुर, जिला महासचिव राजेश चौधरी, राकेश रानी ,मनोहर लाल कानुगो, मनोज मनु और सुनील पप्पू उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh