यात्रियों की संख्या कम होने पर लंबे रूटो की सवारियों को किया जा रहा क्लब

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो । हमीरपुर

 

हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो की बाहरी राज्यों के लंबे रूटो को जाने वाली बस में सफ़र करने वाले यात्रियों की संख्या में एकाएक भारी कमी आई है यात्रियों की संख्या घटने से डीजल का खर्चा भी पूरा नहीं हो रहा है। जिसे निगम को भारी राजस्व घाटे से जूझना पड़ रहा है। कम सवारी होने पर हमीरपुर से दिल्ली के रूटों पर ऊना बस स्टैंड से सवारियों को क्लब करके एक ही बस में भेजा जा रहा है। ताकि परिवहन निगम को राजस्व घाटे से बचाए जा सके । अब मजबूरन निगम को अपने रूटों को भी कम करना पड़ रहा है।

एचआरटीसी हमीरपुर डिपो ने कम सवारी मिलने के कारण 11बसों को अपने पूरे रूटों पर भेजना बंद कर दिया है। निगम प्रबंधन का कहना है किससे जहां होने वाले घाटी को नियंत्रित किया जा सकता है। वही सवारियों को भी अपने स्टेशन तक पहुंचाने में दिक्कत पेश नहीं आएंगी।

एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखन पाल ने बताया कि हमीरपुर में लॉग रूट बसों को आधे रूटों तक ही चलाया जा रहा है। इन रूटों पर सवारी की संख्या कम है जिसे देखते हुए बसों की संख्या कम की गई है । डिपो को लांग रूटों पर घाटा ना हो । इस स्थिति से उभरने के लिए तरीका निकाला गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फेस्टिवल सीजन में जैसे ही सवारी बढ़ेगी वैसे ही बसों को दोबारा से चला दिया जाएगा । लॉन्ग रूट की बसों का चलना महत्वपूर्ण है क्योंकि यही बसे निगम की कमाई का साधन है । सवारियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी निगम पूरा ध्यान रख रहा है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh