बीजेपी का जनता विरोधी चेहरा आया सामने : विक्रमादित्य

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो । शिमला 

 

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सरकारी संकल्प पर तीन दिन तक विधानसभा में पर चर्चा हुई। सदन में विपक्षी दल भाजपा ने सरकार के इस संकल्प का समर्थन नहीं किया जिसके बाद विपक्ष घिरता हुआ नजर आ रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसे विपक्ष का प्रदेश विरोधी रवैया बताया है।

  • प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के संकल्प पर नहीं दिया सरकार का साथ
  • विक्रमादित्य बोले जयराम ठाकुर सबसे बड़े पलटूराम

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे विपक्ष की असली छवि जनता के सामने आ गई है। प्रदेश में आई आपदा पर विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए था लेकिन विपक्ष ने सरकार का साथ नही दिया। विक्रमादित्य ने कहा की विपक्ष का जनता विरोधी चेहरा इतिहास में याद रखा जाएगा। वन्ही उन्होंने कहा कि जयराम हिमाचल के सबसे बड़े पलटुराम है। सदन से एकजुट होकर प्रदेश के हित की बात पहुंचाने से जयराम पलट गए। विक्रमादित्य ने कहा कि विपक्ष सदन के अंदर बेवजह मुद्दो को उछालने का प्रयास कर रहा है।

वहीं विपक्ष के आरोपो पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने चुनावों से पहले करोड़ो रुपए के ठेके अपने चहेते ठेकेदारों को दे दिए और अब पूर्व सरकार द्वारा की गई बंदरबांट पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं जो कांग्रेस सरकार हरगिज नही करेगी। सरकार इन ठेकों की जांच करेंगी और जो सही कार्य पाया जायेगा उसकी पेमेंट की जाएगी लेकिन भाजपा के निजी फायदे के लिए हुईं अनियमितताओं पर पर्दा नहीं डाला जायेगा इसकी जांच की जायेगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh