धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के भूमिहीन परिवारों को आवास के लिए सरकारी भूमि मिलने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान विधायक ने भूमिहीनों को आने वाली समस्याओं के उचित समाधान हेतु अपना सुझाव दिया। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि भूमिहीन परिवार कि बहु या पत्नी के मायके पक्ष कि ओर से नाम भूमि को उसके भूमिहीन ससुराल में न गिना जाए। हमारी संस्कृति के अनुसार लड़की जब शादी कर के ससुराल चली जाती है तो इंतकाल के दौरान मायके पक्ष की भूमि को अपने भाइयों या पिता के नाम ही कर देती हैं। ऐसे में उनके नाम मायके पक्ष की भूमि का कोई औचित्य नहीं रहता है।
उन्होंने कहा कि भूमिहीन परिवारों की बहु या पत्नी के नाम मायके पक्ष की भूमि की शर्त को हटाकर भूमिहीन ससुराल पक्ष की ही रिपोर्ट पटवारी से मांगी जाए। अगर ससुराल पक्ष या आवेदनकर्ता के नाम भूमि नहीं है तो उसे आवास बनाने के लिए सरकारी भूमि दी जाए। जबकि उसकी पत्नी या बहु के नाम मायके पक्ष की भूमि को ना देखा जाए। इससे कई वंचित परिवारों को आवास के लिए भूमि मिलेगी। आपदा के दौरान ऐसे कई परिवार बेघर हुए हैं जो सरकारी भूमि की आस लगाए बैठे हैं। ऐसे में उन परिवारों को राहत प्रदान की जाए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh