नए दायित्व को पूरी निष्ठा और तन्मयता से निभाउंगा:अंकुश दत्त शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

पार्टी द्वारा दिए गए नवीन दायित्व को पूरी निष्ठा और तन्मयता से निभाऊंगा। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं पैनलिस्ट अंकुश दत्त शर्मा का। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने जो उनको नई जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए वह पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

  • प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं पैनलिस्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष सहित शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

पार्टी की नीतियों और पार्टी की सरकारों की उपलब्धियां को अधिक से अधिक जनमानस तक प्रचार प्रसार कर पहुंचाने में मीडिया एक अहम भूमिका निभाता है, जहां पार्टी का मीडिया प्रभारी पार्टी मीडिया के बीच में कड़ी के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने पार्टी द्वारा दी गयी हर जिम्मेवारी को गम्भीरता और मेहनत से निभाया है। और आगे भी इससे ज्यादा करने का प्रयास होगा।

अंकुश दत्त शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के सारे शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh