हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को लेकर प्रदर्शन 

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर 

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), सीटू व किसान सभा ने आज 20 सितंबर 2023 को प्रदेश में आई भारी बरसात के चलते हुई तबाही से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ गांधी चौक हमीरपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 100 सालों में सबसे भयंकर आपदा आई है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। करीब तीस हजार करोड़ की संपत्तियों का नुकसान हुआ है। 400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हजारों लोग बेघर होकर टेंट में रहने को मजबूर हैं। 16000 से ज्यादा पशु मर गए हैं एवं 2500 घर खत्म हो गए हैं 12000 घरों को आंशिक क्षति पहुंची है। मगर इतनी भीषण त्रासदी के बाबजूद केंद्र सरकार हिमाचल में आई इस भीषण आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं कर रही है। जबकि हिमाचल प्रदेश में कुल भूभाग का करीब 67% फॉरेस्ट लैंड (वनभूमि) है। इसमें भी सिर्फ 27% भूमि पर ही वन है बाकी जमीन खाली पड़ी है परंतु हिमाचल प्रदेश अपने लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल ही नहीं कर सकता है। मोदी सरकार जानबूझकर राजनीतिक द्वेष के लिए हिमाचल के लोगों को मदद नहीं कर रही है और इस भयंकर आपदा को जानबूझकर राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं कर रही है।

अभी तक देखने में आया है कि हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार भी लोगों को कोई विशेष राहत नहीं दे रही है और सरकार और उसके नुमा इंदे तो तक मात्र सेल्फी खिंचवाने तक ही सीमित हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में आज हजारों परिवार बेघर है जिनके पुनर्वास के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की आवश्यकता है इसलिए सीटू और किसान सभा संयुक्त रूप से 20 सितंबर को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश जब इतनी भयंकर आपदा को झेल रहा है ऐसे समय में प्रदेश सरकार ने श्रमिक कल्याण बोर्ड से मजदूरों को मिलने वाले लाभ भी रोक दिए गए हैं। प्रदेश में मनरेगा में काम मुश्किल से ही मिल रहा हैं। न्यूनतम मदद जो गरीब मजदूर श्रमिक कल्याण बोर्ड से हासिल कर लेते थे उस पर भी कांग्रेस सरकार ने अघोषित प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे समय में जब पूरा प्रदेश भीषण प्राकृतिक आपदा को झेल रहा है जिन लोगों के घर परिवार उजड़ गए हैं अपने लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए भी मोहताज हो गए है।

प्रदेश की इस अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने,प्रदेश में तुरंत मनरेगा सैल्फ अप्रूव कर मनरेगा के कार्य शुरु करने, श्रमिक कल्याण बोर्ड में लंबित लाभों को तुरंत जारी करने को लेकर 20 सितंबर को गांधी चौक हमीरपुर में विशाल प्रदर्शन किया। आपदा पीड़ित प्रभावित परिवारों का मांग पत्र जिला देश महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौपा । आज के प्रदर्शन को डा कश्मीर सिंह ठाकुर, जोगिंदर कुमार, प्रताप सिंह राणा,रंजन शर्मा, सुरेश राठौर आदि ने संबोधित किया। आज के प्रदर्शन में प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, स्वामी,रसीला राम,रेखा,सोनू,सुषमा,कमल,मिलाप,अमर सिंह आदि शामिल हुए ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh