सरकार सुधारो हमीरपुर से गलोड़ सड़क के हालात नहीं तो उग्र होगा आंदोलन :नवीन शर्मा 

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर 

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा के नेतृत्व में हमीरपुर से गलोड़ सड़क की दुर्दशा को सुधारने के लिए दर्जनों ग्रामीणों व पंचायतों के नुमाइंदों के साथ डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा ।

हमीरपुर से गलोड़ सड़क के सुधारीकरण को ले कर नवीन शर्मा के नेतृत्व में डीसी से मिले ग्रामीण 

नवीन शर्मा ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय हमीरपुर से गलोड़ सड़क को सुधारने व चौड़ा करने के लिए 24 करोड़ का प्रावधान किया गया था और आधा काम सड़क का हो गया है परंतु जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तबसे हमीरपुर से गलोड़ सड़क पर नाममात्र काम हुआ जो कंपनी काम में लगी है वो यहां से कम को छोड़ कर भाग गई है । नवीन शर्मा ने कहा कि अब तो क्षेत्र की जनता भी बोलने लग पड़ी है कि लगता है जैसे भाजपा सरकार ने इस सड़क के काम को शुरू करवाया था अब आगे का बचा हुआ काम भी जब भजपा सरकार आएगी तभी होगा ।

 

नवीन शर्मा ने कहा कि 7 किलोमीटर का स्पैन बिना टायरिंग किये हुए छोड़ दिया गया है और जो सड़क पर रोड़ी पड़ी हुई है उसकी वजह से अनेकों दोपहिया वाहन चालक रोज गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और ना ही किसी प्रकार का पानी का छिड़काव सड़क पर किया जा रहा है लोग धूल से परेशान हैं । नवीन शर्मा ने कहा कि भारी बारिश से मसियाना धार में जो बारिश से नुकसान हुआ है उसकी हालत भी जल्द सुधारी जाए ।और मसियाना से कुढार सड़क का विस्तारी करण व चौड़ा करने के काम को भाजपा सरकार के समय 11 करोड़ की राशि प्रदान की गई थी इस सड़क का विस्तारी करण व चौड़ा करने के काम को गति प्रदान की जाए ।

नवीन शर्मा ने कहा कि यह सड़क हमीरपुर से गलोड़ को जाती है और मुख्यमंत्री की विधानसभा के साथ जुड़ती है नादौन विधानसभा के हज़ारों लोग हर रोज इस सड़क पर सफ़र करते हैं परंतु फिर भी इस सड़क की भयानक दुर्दशा है यही वजह दर्शाती है कि भजपा सरकार विकास में विश्वास रखती है परंतु कांग्रेस सरकार विकास को रोकने का काम करती है ।

नवीन शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में हमीरपुर से गलोड़ सड़क की टायरिंग व सुधारीकर्ण का काम शुरू नहीं किया गया तो सारे क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करेगी । इस अवसर पर भाजपा महामंत्री राजेश ठाकुर , प्रधान अनिल शर्मा ,उप प्रधान अशोक , बीडीसी सदस्य नीतू रानी ,चमन पूर्व बीडीसी ,उपप्रधान संजीव सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh