धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन लोग गणपति की स्थापना करते हैं और 10वें दिन विसर्जित करते हैं। हर त्योहार का अपना महत्व होता है। समय-समय पर स्कूल में बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से अवगत करवाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम , गतिविधियां आयोजित की जाती हैं । गणेश चतुर्थी मनाने का उद्देश्य बच्चों में भक्ति भावना पैदा करना था।
प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्य निवेदिता शर्मा ,शिक्षिका इशू ने द्वीप प्रचलित कर बच्चों के साथ गणेश आरती की। बच्चों ने श्री गणेशा गाने पर डांस भी किया । किंडरगार्टन के नन्हे -नन्हे बच्चों ने गणेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हाथ जोड़कर प्रार्थना की।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh