धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर
बीजेपी मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत ने जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा के साथ परामर्श करके मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया है जिसमे विधि चंद शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मिलाप चंद को कार्यालय प्रभारी सुशील ठाकुर को सह प्रवक्ता और अश्विनी ठाकुर को सह मीडिया प्रभारी का पद सोपा गया है।
मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत ने स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में प्यारेलाल शर्मा ,आनंद स्वरूप, अनिल ठाकुर, उर्मिला ठाकुर ,रसील सिंह, नवीन शर्मा, पुरुषोत्तम ठाकुर ,बलदेव धीमान ,दीप बजाज और सी एस चंदेल को पदभार दिया है ।
उन्होंने विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में रीना देवी, कल्पना डोगरा ,अजय शर्मा ,विशंभर सिंह, सुलोचना देवी, त्रिलोक डडवाल, सोनी कुमार और राजकुमारी को मंडल में कार्यभार सौंपा। आदर्शकान्त ने कहा की हम मिल कर हमीरपुर मंडल को मजबूत करेंगे । उन्होंने सब पदाधिकारियों को बधाई दी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh