धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। ऊना
जिला ऊना के चिंतपूर्णी से वापस लौट रहे पंजाब के कपूरथला निवासी व्यक्ति की कार पर पत्थर गिरने से अचानक आग लग गई । यह व्यक्ति पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है और चिंतपूर्णी से वापस मुबारकपुर की तरफ आ रहा था। जैसे ही यह व्यक्ति मुबारकपुर से थोड़ा पीछे पहुंचा तभी आलोह नामक जगह पर इसकी गाड़ी पर भारी भरकम पत्थर गिरने लगे। कार स्वार व्यक्ति ने तुरंत कार से निकलकर अपनी जान बचाई । इसके कुछ ही देर बाद कार में अचानक लग गई । आग लगने से कार धू धू कर जलने लगी । फायर विभाग को सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक गाड़ी काफी जल चुकी थी । कार सवार व्यक्ति बिल्कुल सुरक्षित है लेकिन गाड़ी इस हादसे में काफी जल चुकी है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh