विपक्ष तथ्यों के साथ विधानसभा आए न केवल सुर्खियां बटोर के लिए सदन से वॉकआउट करे : सुक्खू

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। शिमला

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र से ठीक पहले कांग्रेस ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई । इस बैठक में विपक्ष द्वारा किए जाने वाले प्रहार के जवाब को लेकर रणनीति बनाई गई । विपक्ष जब आपदा थी तो लगातार मानसून सत्र बुलाये जाने का अनुरोध कर रहा था । यदि उस आपदा के समय में मानसून सत्र को बुलाया जाता तो मानसून प्रभावितों की किस तरह होती मदद । आपदा प्रभावित परिवारों की मदद में प्रशासन लगा हुआ था जिसमे पुलिस , कर्मचारी वह अधिकारी लगे हुए थे। इस लिए स्तिथि समान्य होने के बाद हमने मानसून सत्र बुलाया है अब भारतीय जनता पार्टी के पास अपनी बात विधान सभा सदन में जो बात रखनी है उसे दृष्टि से हम चाहेंगे कि वह तथ्यों के साथ अपनी बात सदन में रखें और कितना पैसा भारत सरकार से मिला वह पूरे सदन को जानकारी प्रदान करें और पूरे हिमाचल प्रदेश की जनता जानना चाहती है ।

सिडब्लूसी की बैठक में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर किया गया प्रस्ताव पारित ताकि केंद्र इसे राष्ट्रीय आपदा करे घोषित

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केवल अखबारों में सुर्खियां बटोरने के लिए सदन से वॉल आउट न करें । अपनी पूरी बात आराम से रखें और हमारी भी पूरी बात सूने। यही सोच के सदन में न आए की हमें केवल वॉक आउट करके ना आना है हम विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं । मैं एक बार फिर उनसे अनुरोध करूंगा कि आप तथ्यों के साथ सार्थक चर्चा कीजिए । आज हमें उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बनाई गई सब कमेटी जिसमें सदस्य अनिरुद्ध सिंह और चंद्र कुमार उन्होंने आज रिपोर्ट मुझे श्वेत पत्र को लेकर रिर्पोट सौंपी है उसे रिपोर्ट को अभी अध्यन करेंगे और जिस दिन उसे विधान सभा पटल पर प्रस्तुत करेंगे। उस दिन हम प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताएंगे कि कितना कू प्रबंध पिछली सरकारों के समय में हुआ हैं। 75000 करोड़ का कर्ज 10000 करोड़ की लायबिलिटी हमारे उपर छोड़ कर गए हैं । सब चीज फैक्स के साथ आएगी और हमारी सरकार जनता के प्रति भी जवाब दय रखती है और विपक्ष के प्रति भी जवाब दे रखती है लेकिन उनको पता तो लगना चाहिए कि उन्होंने पिछले 5 सालों में क्या करतूत की है ।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक सोनिया गांधी , मल्लिका अर्जुन खड़गे, राहुल गांधी , प्रियंका गांघी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने जो अखिल भारतीय भारतीय कांग्रेस की सर्वोच्च संस्था है। उसमें एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से यह अनुरोध किया है कि हिमाचल की में जो आपदा आई है जिसको हिमाचल सरकार ने राज्य आपदा पहले ही घोषित कर दिया है। उसको राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए । इस संदर्भ में सिडब्ल्यूसी में एक प्रस्ताव भी पारित हुआ ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh