डाकघर की बचत योजनाओं को जन जन तक पंहुचाए

धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी

  • लोगों के लिए आकर्षक बैकिंग सेवाएं की जा रही प्रदान
  • टौणी देवी में डीसीडीपी के तहत डाक मेले का किया आयोजन

डाक विभाग द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं को आम लोगों तक पंहुचाने के लिए मंदिर परिसर टौणी देवी में डाक क युनिटी विकास कार्यक्रम डीसीडीपी के तहत पहले मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के कर्मियों के साथ ही अभिकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान डाक विभाग हमीरपुर के निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर व विकास अधिकारी पीएलआई उदय पठानिया ने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बचत बैंक के साथ ही योजना खाते, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आईपीपीबी, मनरेगा खाते, किसान स मान निधि खाते व डाक सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि डाक विभाग बैकिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तथा आगामी दिनों इसमें और विस्तार होगा। डाक विभाग पर लोगों का वर्षो पर विश्वास है तथा इसे आगामी समय में भी इसी तरह से कायम रखा जाएगा। इसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक बचत निवेश डाकघरों के माध्यम से करने का आह्वान किया। उन्होंने विभागिय कर्मियों से आग्रह किया कि वह ग्राम सभाओं में जाकर इनका पंचायतों में प्रचार प्रसार भी करें।

इस दौरान बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि डाक प्रणाली लगभग 150 वर्ष पुरानी है तथा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार करना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोग डाकघर की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों को बेहतर सेवाएं देकर मार्केटिंग का काम भी करना चाहिए। डाक विभाग की बचत योजनाओं को उन्होंने और सरल बनाने का सुझाव भी दिया। इस दौरान विभाग के अधिकारी अजीत कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार जंबाल, पूर्व प्रधान जगदीश चौहान व पुन्नू राम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh