हिमाचल प्रदेश को एक और सैनिक स्कूल, जिला हमीरपुर के बड़सर के वुड्स पार्क स्कूल में शुरू होंगी कक्षाएं

-साझेदारी मोड पर बड़सर के बणी में खुलेगा, सैनिक स्कूल सोसाइटी की इंस्पेक्शन के बाद मिली अनुमति

हमीरपुर khabar logy : एजुकेशनल हब कहे जाने वाले जिला हमीरपुर को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से एक और बड़ी सौगात मिली है। मंत्रालय ने यहां एक और सैनिक स्कूल को मंजूरी प्रदान की है। यह स्कूल हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के बणी में खुलेगा। बताते चलें कि अभी हिमाचल में एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर उपमंडल में वर्ष 1978 से चल रहा है जिसमें कक्षा छठी से जमा दो तक 520 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वो स्कूल भी जिला हमीरपुर में ही है। जिला में नया शुरू होने वाला यह स्कूल साझेदारी मोड पर होगा। यानि एडमिशन का पैटर्न, करिकुलम, इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि तो सैनिक स्कूलों की तरह ही होगा। इस सैनिक स्कूल को हालांकि प्राइवेट एजुकेशन संस्था चलाएगी लेकिन यह स्कूल सैनिक स्कूल के तत्वाधान में ही कार्य करेगा। सैनिक स्कूल सोसाइटी के सभी नियमों का पालन इस स्कूल को करना होगा। आपको बता दें कि बणी में मौजूदा समय में कैलाश एजुकेशन सोसाइटी के बैनर तले जो वुड्स पार्क स्कूल चल रहा है वही स्कूल सैनिक स्कूल में कंवर्ट होगा। दिलचस्प बात यह ैहै कि इस स्कूल में पहले से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राएं सैनिक स्कूल में कंवर्ट हो जाएंगे और जो नई एडमिशन होगी वो सैनिक स्कूल की तर्ज पर प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगी। स्कूल की बीओजी में कमांडेंट और ब्रिगेडियर जैसे आर्मी के अफसर सदस्यों के रूप में होंगे। वुड्स पार्क स्कूल की बात करें तो यह एक बोर्डिंग स्कूल है और वर्तमान में यहां नर्सरी से जमा दो तक लगभग 500 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल सीबीएससी से एफिलेटिड है जोकि वर्ष 2015 से यहां स्टूडेंट्स को शिक्षित कर रहा है। गौरतलब है कि भारत सरकार की ओर से देशभर में साझेदारी मोड पर ऐसे 100 स्कूल खोले जा रहे हैं। अभी सैनिक स्कूलों के लिए आए आवेदनों और इंस्पेक्शन के बाद 11 राज्यों में 23 नए सैनिक स्कूलों को साझेदारी मोड पर खोलने की मंजूरी प्रदान की गई है। हिमाचल के अलावा यूपी, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी साझेदारी मोड पर सैनिक स्कूल खुलेंगे।

अक्तूबर 2022 में हुआ था इंस्पेक्शन

कैलाश एजुकेशन सोसाइटी के बैनर तले चल रहे वुड्स पार्क स्कूल की सैनिक स्कूल सोसाइटी ने अक्तूबर 2022 में इंस्पेक्शन की थी। इसमें करिकुलम से लेकर स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर, यहां का माहौल, सेफ्टी नॉम्र्स जैसे तमाम बिंदुओं का गहनता से निरीक्षण किया गया उसके बाद इस स्कूल में सैनिक स्कूल चलाने की अनुमति प्रदान की गई। इस रेजिडेंसियल स्कूल में हॉस्टल से लेकर, स्वीमिंग पूल, इंडोर स्टेडियम, योगा रूम जैसी तमाम सुविधाएं व्याप्त हैं।

एल वुड्स पार्क का स्कूल प्रबंधन के अनुसार 

कैलाश एजुकेशन सोसाइटी के लिए यह बड़े ही गर्व और हर्ष का विषय है कि वुड्स पार्क स्कूल को साझेदारी मोड पर सैनिक स्कूल में कंवर्ट किया गया है। स्कूल की ओर से इसके लिए आवेदन किया गया था। सैनिक स्कूल सोसाइटी की ओर से पिछले वर्ष अक्तूबर में निरीक्षण किया गया था जिसमें स्कूल सभी नॉम्र्स पर खरा उतरा है। हम पूरा प्रयास करेंगे कि यह स्कूल मील का पत्थर साबिल हो।
सुमिति ठाकुर, प्रिंसीपल वुड्स पार्क स्कूल

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh